Jaipur News: कोचिंग संस्थान पर आयकर विभाग की कार्रवाई, 80 लाख रुपए और अहम दस्तावेज मिले
Nov 30, 2023, 20:24 PM IST
Jaipur Breaking News: सीकर ( Sikar ) स्थित गुरू कृपा और मैट्रिक्स कोचिंग ( Guru Kripa and Matrix Coaching ) पर आयकर विभाग ( Income tax department ) की कार्रवाई जारी है. कार्रवाई में 80 लाख नकदी ( 80 lakh cash ) और अहम दस्तावेज मिले. कोचिंग संस्थान स्टूडेंटस से स्कूल, कोचिंग और हॉस्टल फीस ( hostel fees ) वसूल रहे हैं, लेकिन संस्थान कोचिंग और हॉस्टल में स्टूडेंटस का प्रवेश नहीं दिखाकर टैक्स चोरी कर रहे हैं. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-