Jaipur news: गणपति प्लाजा में आयकर विभाग की छापेमारी, करोड़ों की नगदी और ज्वैलरी बरामद
Oct 18, 2023, 10:57 AM IST
Jaipur Ganpati Plaza news: जयपुर के गणपति प्लाजा ( Ganpati Plaza ) में स्थित रॉयरा सेफ्टी वॉल्टेयस लॉकर्स ( Royra Safety Vaultous Lockers ) में 500 करोड़ का अवैध कालाधन ( Illegal black money worth Rs 500 crore ) और 50 किलो सोना ( 50 kg gold ) होने की राज्य सभा सांसद ( Rajya Sabha MP ) किरोड़ी लाल मीणा ( Kirori Lal Meena ) ने की जानकारी पर आयकर विभाग ( Income tax department ) की कार्रवाई हुई. आज निजी लॉकर्स से तीन लॉकर्स आयकर विभाग द्वारा खोले गए जिसमें बड़ी मात्रा में नकदी और सोना ज्वैलरी जब्त ( Cash and gold jewelery seized ) की गई. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-