Jaipur news: कोटपूतली में इंद्र देव हुए मेहरबान, बाहर निकल आए नागराज, देखिए वीडियो
Jul 16, 2023, 21:57 PM IST
Jaipur news: राजस्थान की राजधानी जयपुर के कोटपूतली में इन दिनों मानसून जबरदस्त मेहरबान हो रहा जिसके चलते आज कोटपूतली में सुबह से ही मुसलादार बारिश का दौर शुरू हुआ. बारिश के कारण शहर सहित आसपास के खेत खलियान जलमग्न हो गये. वहीं पूरे शहर में सड़के दरिया बन गई. कॉलोनी व मोहल्लों में पानी भरने से आवागमन बन्द हो गया. काफी सालों बाद तेज बारिश होने से शहर के बीच बने पुराने तालाब की दीवार टूट गई. जिससे पूरे शहर का पानी तालाब में भर गया. लाबालब भरने से कई साँप के जोड़े बाहर निकल कर आ गये. जिससे लोगो के लिये कौतूहल का विषय बन गया. तालाब को दीवार टूटने के बाद मौके पर लोगो की भीड़ जमा हो गई. लेकिन इधर प्रसाशन की तरफ से भारी बारिश के चलते किसी प्रकार का कोई भी इंतजामात नही किये गए.