Jaipur News: जोबनेर में इंदिरा रसोई का निरीक्षण, रसोई में खामियों का अंबार
Dec 26, 2022, 18:46 PM IST
Jaipur News: जयपुर की जोबनेर नगरपालिका क्षेत्र में संचालित दो इंदिरा रसोई योजना के औचक निरीक्षण में खामियों का अंबार लग गया है...दरअसल वंशावली सरंक्षण एवं संवर्धन संस्था के चैयरमेन राम सिंह राव निरीक्षण को पहुंचे तो, एक इंदिरा रसोई घर पर ताला लटका मिला. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)