Jaipur News: गांधीनगर स्टेशन पर बचाई महिला यात्री की जान, IPF कृपाल सिंह बने देवदूत!
Jul 30, 2023, 20:29 PM IST
Jaipur News: जयपुर में रेलवे सुरक्षा बल के आईपीएफ ने बचाई जान, गांधीनगर स्टेशन का घटनाक्रम, 14864 मरुधर एक्सप्रेस हो रही थी रवाना, गांधीनगर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1 से जब रवाना हो रही थी ट्रेन, तो मंजू नामक एक महिला यात्री कर रही थी ट्रेन में चढ़ने का प्रयास, इसी दौरान ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच में फंसी महिला यात्री, आईपीएफ कृपाल सिंह ने महिला यात्री को हाथ पकड़कर खींचा, समय रहते खींचने पर बची महिला यात्री की जान, CDI ट्रेनिंग सेंटर बांदीकुई में कार्यरत हैं कृपाल सिंह.