Jaipur News : जयपुर में बिल्डर्स समूह पर IT के छापे की कार्रवाई जारी, 550 करोड़ से ज्यादा अघोषित संपत्ति के दस्तावेज जब्त
Feb 07, 2023, 18:51 PM IST
Jaipur News : जयपुर में आयकर विभाग की छापे की कार्रवाई में राजस्थान में सबसे बड़ी काली कमाई का खुलासा हो रहा है. आयकर विभाग ने छापे की कार्रवाई में बिल्डर्स समूह के ठिकानों से अब तक 550 करोड़ रुपए से ज्यादा की काली कमाई के दस्तावेज जब्त कर लिए हैं. छापों में अब तक 50 किलो से ज्यादा सोना और डेढ दर्जन अघोषित लॉकर्स का भी खुलासा हुआ है.