Jaipur News : जयपुर में कहीं आपके इलाके से लो-फ्लोर बस कनेक्टिविटी तो खत्म नहीं हुई !
Mar 31, 2023, 15:46 PM IST
Jaipur News : जयपुर कहीं आपके इलाके से लो-फ्लोर बस कनेक्टिविटी खत्म तो नहीं..! लो-फ्लोर की बसों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए खबर है. बसें कबाड होने से शहर की ट्रांसपोर्ट व्यवस्था गडबडा जाएगी. जयपुर में शनिवार से 100 लो-फ्लोर बसें कबाड हो जाएंगी. बसों की कमी से कल लो-फ्लोर और मिडी बसों के 6 रूट बंद हो जाएंगे. साथ ही अन्य 14 रूटों पर बसों की संख्या कम हो जाएगी. बसे कबाड होने से 300 की जगह 200 बसों का संचालन होगा. शहर के लोगों को दो रूटों पर 3 घंटे में एक बार बस मिलेगी. शहर में अब 30 की जगह 24 रूटों पर बस चलेंगी. 9 रूटों पर 48 मिनट बाद लो फ्लोर बस मिलेगी. 24 रूटों में से 2 पर 3 घंटे बाद, 1 रूट पर 1 घंटे में, 9 रूटों पर 48 मिनट में, 5 रूटों पर 24 मिनट में और 7 रूटों पर 20 मिनट में यात्रियों को बसें मिलेंगी.