Jaipur News : आज अलर्ट मोड पर रहे जयपुरराइट्स,बिल्कुल नहीं आएगा पीने का पानी
Feb 25, 2023, 11:56 AM IST
Jaipur News : जयपुर में पीने के पानी के लिए आज जयपुर को अलर्ट मोड पर रहना होगा. क्योकि आज शहर में सुबह और शाम की सप्लाई पूरी तरह से बाधित रहेगा. बीसलपुर प्रोजेक्ट के शटडाउन के कारण जयपुर में पानी की सप्लाई नहीं होगी. बीसलपुर प्रोजेक्ट से जयपुरराइट्स के लिए राहत की खबर.कल शाम से जयपुर में नियमित पेयजल सप्लाई हो पाएगी. अब तक सुरजपुरा में 2400 एमएम लाइन जोडने का काम पूरा हो गया है. रेनवाल मांझी, मानसरोवर में पाइप लाइन जोडने का कार्य जारी, जबकि बालावाला में विधुत से संबंधित कार्य पूरा,मेंटेनेंस का काम किया जा रहा है.