Jaipur News: अतिक्रमण के खिलाफ JDA का एक्शन, सरकारी भूमि से हटाया अतिक्रमण, देखिए वीडियो
Jul 05, 2023, 22:20 PM IST
Jaipur News: जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने अलग अलग जोन में कार्रवाई करते हुए सडक सीमा में आ रहे अतिक्रमणों को हटाने की कार्रवाई की. पहली कार्रवाई जोन-12 में स्वास्तिक रेजिडेंसी, ग्राम -सिरसी में सड़क को अवरुद्ध करते हुएबनाए जा रहे चबूतरे और पीलर निकाल कर ऊपर छत भरकर निर्माणाधीन मंदिरनुमा ढांचे को ध्वस्त किया गया. दूसरी कार्रवाई जोन-11 में लीलों की ढाणी, जयसिंहपुरा में की गई. जहां 7-8 बीघा में अवैध रूप से बाउण्ड्रीवाल्स और अन्य अवैध निर्माण कर बसायी जा रही नवीन अवैध कॉलोनी के निर्माणों को ध्वस्त किया गया. तीसरी कार्रवाई ग्राम-शिवदासपुरा में जेडीए स्वामित्व की 6 बीघा बेशक़ीमती सरकारी भूमि पर तारबंदी, छड़ियां लगाकर किए गए अवैध क़ब्ज़े-अतिक्रमणों को हटाया गया.