Jaipur News : सुबह सुबह जेडीए का एक्शन, अधिगम कोचिंग सेंटर के बाद यहां चला बुलडोजर
Jan 20, 2023, 12:30 PM IST
Jaipur News : जेडीए (JDA Action) ने गुर्जर की थड़ी (Gujjar ki Thadi) पर फिर बड़ा एक्शन लिया. अधिगम कोचिंग सेंटर (Adhigam Coaching Center) के बाद जेडीए का बड़ा एक्शन, जेडीए अवैध 4 मंज़िला बिल्डिंग को ध्वस्त करने पहुंचा. मौक़े पर भारी पुलिस बल तैनात है. अवैध निर्माण करने पर जेडीए ने पहले बिल्डिंग सीज की थी. कोर्ट ने सील खोलने के बाद जेडीए बिल्डिंग को ध्वस्त करने पहुंचा. देखिए वीडियो-