Jaipur News: जयपुर के कालवाड़ में JDA का चला बुलडोजर, अवैध कॉलोनी की ध्वस्त
Jun 20, 2023, 11:59 AM IST
Jaipur News: जयपुर के कालवाड़ में JDA के दस्ते ने बड़ा कार्रवाई की है. इस दौरान अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चलाया. JDA के दस्ते ने जॉन 12 के लालचंदपुरा में कार्रवाई की है. यहां गोविंद नगर -3 के नाम से अवैध कॉलोनी बसाई जा रही थी. बिना भू-कन्वर्जन के 3 बीघा भूमि पर कॉलोनी बसाई थी. दस्ते ने कॉलोनी की बाउंड्री वाल ,ग्रेवल सड़को को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया. इस कार्रवाई के बाद भू माफियाओं में हड़कंप मच गया.