Jaipur News : सुबह-सुबह बुलडोजर लेकर निकला जेडीए, गुर्जर की थड़ी पर एक्शन
Jan 20, 2023, 09:24 AM IST
Jaipur News : जयपुर गोपालपुरा बाईपास पर जेडीए (JDA Action) का बड़ा एक्शन. बेसमेंट-पांच मंजिला इमारत को ध्वस्त किया जा रहा है. 296 वर्गगज में बनाई गई थी ये अवैध 5 मंजिला इमारत 3 साल पहले जेडीए के निशाने पर आई थी. अधिगम कोचिंग की इमारत के बाद आज निर्माणाधीन इमारत को जमींदोज किया जा रहा है.