Jaipur News : जयपुर में JDA ने अवकाश के दिन अवैध कॉलोनी की ध्वस्त
Mar 05, 2023, 14:11 PM IST
Jaipur News : जयपुर में JDA लगातार अवैध निर्माण पर कार्रवाई कर रहा है. रविवार के अवकाश के दिन जेडीए प्रवर्तन दस्ते की टीम ने बडी कार्रवाई कार्रवाई करते हुए अवैध कॉलोनी को ध्वस्त किया. JDA ने 40 बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास विफल किया है. इस दौरान मिट्टी की रोड्स डालकर बसाई जा रहीं अवैध कॉलोनी को ध्वस्त किया है. जोन-13 ग्राम-चिताणुकला निम्स - यूनिवर्सिटी के सामने कार्रवाई टीनशैड का पुख़्ता साइट आफिस , झंडे गाड़कर , हॉर्डिंग लगाकर और अन्य किए गये अवैध निर्माणों को जेसीबी से ध्वस्त किया गया