Jaipur News : JDA प्रवर्तन दस्ते की 5 अलग-अलग जगह कार्रवाई
Mar 23, 2023, 19:48 PM IST
Jaipur News : जेडीए प्रवर्तन दस्ते ने पांच अलग अलग जगहों पर कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण और अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया. पहली कार्रवाई जोन-8 में जेडीए की स्वयं की योजना वेस्ट वे हाइट में JDA स्वामित्व के ग्रुप हाउसिंग के भूखंडो में स्थानीय खातेदारों द्वारा अवैध कब्जा-अतिक्रमण कर तारबंदी कर खेती की जाने की शिकायत पर जेसीबी मशीन की सहायता से हटाया गया. दूसरी कार्रवाई जोन-9 में रामनगरिया करीब 2 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर की गई. जहाँ JDA की बिना अनुमति-स्वीकृति और बिना भूरूपांतरण कराये बसाई जा रही अवैध कॉलोनी को ध्वस्त किया गया. तीसरी कार्रवाई जोन-10 में मुख्य रोड खानिया बंध्या, गोनेर रोड़ में बिजली घर पावर हाउस और दयाल हॉस्पिटल के सामने करीब 500 मीटर तक रोड़ सीमा में रोड़ के दोनों तरफ करीब 20 स्थानों पर दुकानों के आगे अवैध अतिक्रमण को हटाया गया. चौथी कार्रवाई इकोलॉजिकल जोन-10 में उदयपुर गालरिया में अमायरा के सामने, जंगीपुरा रोड पर की गई. जहाँ JDA की बिना अनुमति-अनुमोदन के वर्कशॉप के लिए नवीन अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया. पांचवी कार्रवाई इकोलॉजिकल जोन-10 क्षेत्र लूनियावास में की गई. खंडेलवाल नगर कालोनी में रोड पर सोसायटी का पट्टा होना बताकर अवैध निर्माण किये जाने की सुचना पर ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई.