Jaipur News : JDA के प्रवर्तन दस्ते की जोन-8 में कार्रवाई, भूखंडों को किया सील
Mar 03, 2023, 13:00 PM IST
Jaipur News : जयपुर में जेडीए के प्रवर्तन दस्ते की जोन-8 में कार्रवाई हुई है. इस दौरान नारायण विहार-सी, रामपुरा रोड, सांगानेर में सीलिंग की कार्रवाई हुई. यहां JDA की बिना अनुमति स्वीकृति 4 भूखंडों को अवैध रूप से संयुक्त किया. बेसमेंट 2 मंजिला ढाँचा खड़ा कर ऊपर तीसरी मंज़िल के पीलर खडे किए. इस दौरान अवैध निर्माणाधीन व्यावसायिक बिल्डिंग की सीलिंग की कार्रवाई की गई.