Jaipur News : जेडीए प्रवर्तन दस्ते ने अवैध निर्माण को किया ध्वस्त, 10 अवैध विलाओं को किया सील
May 11, 2023, 13:36 PM IST
Jaipur News : जयपुर में जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने दो अलग अलग जोन में कार्रवाई करते हुए सीलिंग और अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई की. पहली कार्रवाई जोन-12 में सिरसी रोड , सिंवार मोड़ पर अंशिका विहार में भूखंड संख्या 63 से 72 पर 10 अवैध विलाज पर सीलिंग की कार्रवाई की गई. जेडीए विजिलेंस विंग के चीफ रघुवीर सैनी ने बताया की बिल्डर ने जेडीए की अनुमति-अनुमोदन के बिना व्यावसायिक उपयोग सेटबेक्स और बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन किया. इतना ही नहीं ट्रिब्युनल कोर्ट जेडीए के आदेश से निर्माणकर्ता द्वारा स्वयं के स्तर पर सील तोड़ ली गई. लेकिन अवैध निर्माण को नहीं हटाया गया जिसके बाद 10 अवैध विलाज की अवैध निर्माण नहीं हटाने पर दोबारा सीलिंग की कार्रवाई की गई.