Jaipur News: जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने पार्क की भूमि से हटाया अतिक्रमण
Dec 12, 2022, 16:04 PM IST
Jaipur News: जयपुर में जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने महारानी फार्म दुर्गापुरा में कार्रवाई करहे हुए आयुवान सिंह नगर में पार्क की भूमि से अतिक्रमण हटाया. एक बीघा भूमि पर निर्माण कर कब्जे का प्रयास था. प्रवर्तन दस्ते ने समस्त निर्माण हटाए, भूमाफिया ने गलत ढंग से की आपराधिक साजिश. आपराधिक साजिश करते हुए भूमि के पट्टे प्राप्त कर लिए थे. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)