Jaipur News : जयपुर में जेडीए प्रवर्तन दस्ते ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 28 अवैध दुकाने की सील
Feb 03, 2023, 09:53 AM IST
Jaipur News : जयपुर में जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 28 अवैध दुकाने सील की है. कानोता-नायला रोड पर एक साथ अवैध मार्केट सील की है. वही दुकाने खुलने से पहले ही जेडीए की टीम ने कार्रवाई की है.