Jaipur News: जयपुर में जेडीए के प्रवर्तन दस्ते की पांच जगह अलग-अलग कार्रवाई
Jan 17, 2023, 14:32 PM IST
Jaipur News: जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने पांच अलग अलग जगह कार्रवाई करते हुए अवैध कॉलोनियों ओर अवैण निर्माण पर बुलडोजर चलाया. एनफोर्समेंट विंग के चीफ रघुवीर सैनी ने बताया की पहली कार्रवाई जोन-04 में की गई. गैर अनुमोदित आवासीय योजना सिद्धार्थ नगर डी ब्लॉक के भूखंड संख्या-4, क्षेत्रफल-233 वर्गगज में आवासीय भूखण्ड में "शिवाज कैफै" नाम से अवैध रेस्टोरेंट्स के निर्माण को ध्वस्त किया गया. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)