Jaipur News: जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने जयसिंहपुरा खोर में जेडीए क्वाटर्स B-ब्लॉक के पास की कार्रवाई
Nov 29, 2022, 15:12 PM IST
Jaipur News: जयपुर में जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने कार्रवाई की है. जयसिंहपुरा खोर में जेडीए क्वाटर्स B-ब्लॉक के पास की कार्रवाई की है. रूपनगर के नाम से नवीन अवैध कॉलोनी बसाने का था प्रयास. इस दौरान व्यावसायिक प्रयोग के लिए बनाए जा रहे 8 विलाज ध्वस्त किए गए. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)