Jaipur News: JDA की परिवर्तन शाखा ने होटल कर्मा इन को किया सीज, विजलेंस विंग के चीफ धर्मेंद्र यादव के नेतृत्व में कार्रवाई
Feb 02, 2024, 13:26 PM IST
Jaipur latest News: जेडीए ने जोन 9 में कार्रवाई की. जेडीए की परिवर्तन शाखा ने कार्रवाई करते हुए होटल कर्मा इन को सीज किया. जेडीए के विजिलेंस विंग के चीफ ( Chief of JDA Vigilance Wing ) धर्मेंद्र यादव के नेतृत्व में कार्रवाई ( Action under leadership of Dharmendra Yadav ) हुई. जगतपुरा के महल रोड पर कार्रवाई को अंजाम दिया. आवासीय योजना में व्यावसायिक गतिविधि ( Commercial activity in residential scheme ) चलाई जा रही थी. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-