Jaipur News : जयपुर में बेशकीमती सरकारी भूमि से जेडीए दस्ते ने हटाया अतिक्रमण
Mar 02, 2023, 15:39 PM IST
Jaipur News : जयपुर में बेशक़ीमती सरकारी भूमि से जेडीए दस्ते ने अतिक्रमण हटाया. गांधी नगर स्थित ओझाजी का बाग पर क़ब्ज़ा लिया जा रहा था. जिसे जेडीए दस्ते ने ने हटाया है. खसरा नम्बर 481 पर लम्बे वक्त से लोगों ने क़ब्जा कर रखा था. सरकारी भूमि पर कब्जा कर वेयर हाउस और रेस्टोरेन्ट का संचालन हो रहा था. इस दौरान प्रवर्तन शाखा के अवधान में आने पर एक्शन हुआ. मौके पर पक्के निर्माण को जेडीए के दस्ते ने ध्वस्त किया है. सम्पति के बोर्ड और फेंसिंग कर क़ब्जा लिया जा रहा था.