Jaipur News: आमेर महल हाथी स्टैंड पर आपस में उलझे वकील और महल अधीक्षक
Feb 09, 2024, 17:13 PM IST
Jaipur News: जयपुर आमेर महल हाथी स्टैंड पर वाहन पार्किंग विवाद का मामला सामने आया है. आमेर कोर्ट के वकील अवैध रूप से वहां खड़ा करने का ठेकेदार ने विरोध जताया. पार्किंग में वकीलों का वाहन खड़ा नहीं करने पर वकील और वाहन पार्किंग ठेकेदार आपस में उलझे. आमेर महल अधीक्षक पंकज धरेंद्र के साथ वकीलों ने मारपीट की. आमेर महल अधीक्षक के साथ मारपीट को लेकर गाइड सहित महल प्रशासन के कर्मचारियों ने रोड जाम कर विरोध जताया. वकीलों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.