Jaipur News: टोरेंट कंपनी की गैस पाइपलाइन में लीक से मचा हंगामा, मौके पर पहुंची पुलिस और कंपनी प्रतिनिधि
Dec 26, 2024, 20:11 PM IST
Jaipur News: करधनी थाना इलाके में टोरेंट कंपनी गैस पाइपलाइन जो के खंडाका अस्पताल के पास से जाती है वह लीक हो गयी. समय रहते पुलिस और कंपनी प्रतिनिधि ने मौके पर पहुँच कर मोर्चा संभाला और वॉल्व को बंद कर के लीकेज को रोक दिया. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-