Jaipur News: RCA पर जल्द होगी कानूनी कार्रवाई, MOU खत्म होने के बाद भी बकाया नहीं हुआ जमा

Feb 22, 2024, 16:04 PM IST

Jaipur News: RCA पर जल्द कानूनी कार्रवाई होगी. MOU खत्म होने के बाद भी करीब 45 करोड़ बकाया जमा नहीं हुआ है. अब ऐसे में खेल परिषद ( sports council ) ने स्टेडियम को कब्जे में लेने की तैयारी ( Preparation to take possession of stadium ) की. RCA ने की MOU रिन्यू करने की भी मांग की थी. कल MOU की अंतिम तारीख खत्म हुई. अब स्टेडियम को कब्जे में लेने सहित RCA के खिलाफ सख्त कार्रवाई ( Strict action against RCA ) होगी. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link