Jaipur News: आज से नए वित्त वर्ष में शुरू हो रही मदिरा दुकानें, ऐसे में नई दुकानों के लिए माल उठाना हुआ कठिन
Jaipur latest News: आज से नए वित्त वर्ष में मदिरा दुकानें शुरू हो रही हैं. ऐसे में नई दुकानों के लिए माल उठाना कठिन हो गया है. RSBCL के डिपो पर लाइसेंसियों को परेशान किया जा रहा है. RSBCL के मदिरा सप्लाई के डिपो पर नोटिस लगाए गए. लाइसेंसियों से अनुज्ञा पत्र की प्रति, आधार कार्ड, पैन कार्ड, टिन नंबर सहित विभिन्न तरह की डिटेल मांगी जा रही है. जबकि ये सभी डिटेल्स आवेदक शुरू में ही दे चुके हैं. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-