Jaipur News : राजस्थान से AICC के सदस्यों की सूची जारी, CM गहलोत, सचिन पायलट समेत 55 नेता AICC के सदस्य नियुक्त, देखिए लिस्ट
Feb 20, 2023, 12:00 PM IST
Rajasthan Congress : राजस्थान में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 ( Rajasthan Vidhan Sabha chunav 2023 ) को देखते हुए राजस्थान के कई कांग्रेसी नेताओं को AICC का सदस्य नियुक्त किया है. राजस्थान से AICC के सदस्यों की सूची जारी कर दी गई है. जिसमें राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व डिप्टी सीएम व कांग्रेस नेता सचिन पायलट ( Sachin Pilot ) और राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ( Govind Singh Dotasra ) समेत 55 नेताओं को जगह दी गई है. मोटे तौर पर कुल 75 में से 5 जगह पायलट कैम्प को मिली है. वही मंत्री शांति धारीवाल, महेश जोशी और आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ को जगह नहीं मिली है. राजस्थान से एआईसीसी के 75 मेंबर हैं इनमें से 55 इलेक्टेड और 20 कॉ-ऑप्टेड मेम्बर हैं. केवल इलेक्टेड मेंबर को ही वोटिंग का अधिकार होता है. जबकि कॉ-ऑप्टेड मेंबर को वोटिंग का अधिकार नहीं होता है.