Jaipur news: रिहायशी इलाके में बघेरा की एंट्री से दहशत, आधी रात कुत्ते को बनाया शिकार
Aug 09, 2024, 09:14 AM IST
Rajasthan, Jaipur News: जयपुर के जयसिंहपुरा खोर में एकबार फिर आया बघेरा, वन विभाग की टीम को जयसिंहपुरा खोर में पिछले कुछ दिनों से बघेरा दिखा था, बघेरा काका कॉम्प्लेक्स के पास रिहायशी कॉलोनी में आया बघेरा, वहीं एकबार फिर रात के अंधेरे में बघेरा को रिहायशी इलाके में घूमते देखा गया, जिससे स्थानीय लोगों में डर का माहौल है, देखें वीडियो