Jaipur news : जमीन पर लोट दुकानदार ने कोटपूतली में मास्टर प्लान की कार्रवाई का किया विरोध
Jan 23, 2023, 15:48 PM IST
Jaipur news : आज कोटपूतली (Kothputali)में मास्टर प्लान (Master plan) मामले को लेकर नगरपरिषद (Nagarparisad) आज चौथे चरण की कार्रवाई कर रही , आजाद चौक से पुरानी नगरपालिका (Nagarpalika)तक नगरपरिषद प्रसाशन (Nagarparisad prasashan)व भारी पुलिस (Jaipur police )जाप्ते के साथ कार्रवाई की जा रही है .... इसी बीच दुकानदारों (Shopkeeper)द्वारा कार्रवाई पर विरोध जताया जा रहा है , इसके साथ ही प्रसाशन पर मिली भगत का लगाया आरोप