Jaipur News : राजस्थान में लंपी, स्वाइन फीवर के बाद ग्लैंडर्स का संक्रमण, 4 जिलों में घोडो में रोग की पुष्टि, जो ज्यादा खतरनाक
Fri, 03 Mar 2023-5:33 pm,
Jaipur News : राजस्थान के कई जिलों में लंपी, अफ्रीकन फीवर के बाद अब ग्लैंडर्स संक्रमण का कहर देखने को मिल रहा है. ग्लैंडर्स रोग घोडों की प्रजातियों में फैल रहा है. अब तक 4 जिलों में घोडों में इस रोग की पुष्टि हुई है. जयपुर, झन्झुनू, अलवर, बीकानेर जिले में रोग की पुष्टि की गई है. जिसके बाद में पशुपालन विभाग ने घोडो के आवागमन पर रोक लगा दी है. प्रदेश में अब तक घोडों की प्रजातियों के 900 सैंपल लिए है. जिसमें से अब तक 6 घोडों में रोग की पुष्टि हुई है. यह रोग घोडों से घोडों में फैलता है.अब तक बीमारी से बचाव के लिए कोई दवा और टीका नहीं बना है.