Jaipur News: जलदाय विभाग के तबादला सूची में 3 डिवीजन में किया गया फेरबदल
Sat, 17 Feb 2024-7:09 pm,
Jaipur latest News: जयपुर में जलदाय विभाग ( water supply department ) के तबादला सूची ( transfer list ) में तीन डिवीजन में फेरबदल किया गया. एक्सईएन जेडीएस कटारा ( XEN JDS Katara ) को सबसे चर्चित एन-3 की जिम्मेदारी मिली. जयपुर साउथ-4 में गिरीश जैन को फील्ड पोस्टिंग दी गई. हाल ही में फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र का मामला सामने आया था. लेकिन इसके बावजूद गिरीश जैन को फील्ड पोस्टिंग दी गई. नॉर्थ-4 डिवीजन में सुरेश कुमार शर्मा को जिम्मेदारी दी गई. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-