Jaipur News: रिटायरमेंट कार्यक्रम में नाच रहे छोटे भाई की अगले ही पल मौत, हार्ट अटैक का Video Viral
Aug 05, 2024, 08:35 AM IST
Rajasthan Heart Attack Viral Video: कहते हैं दुनिया में जिसकी कोई गारंटी नहीं वह जिंदगी है, और जिसकी फुल गारंटी होती है उसे मौत कहते हैं, मौत कब किसको कहां आ जाए यह किसी को पता नहीं होता, जयपुर जिले के रेनवाल थाना इलाके के भैंसलाना गांव में कुछ ऐसा ही हुआ, एक परिवार की खुशियां पल भर में ही मातम में बदल गई, watch video