Jaipur news: जयपुर में बीच सड़क नकाबपोश ने की नोटों की बारिश, लूटने के लिए लोगों की लगी भीड़
Oct 03, 2023, 13:50 PM IST
Jaipur latest news: राजधानी ( capital )जयपुर ( jaipur ) के जवाहर सर्किल थाना ( Jawahar Circle Police Station ) इलाके में स्थित गौरव टावर ( Gaurav Tower ) के पास एक शख्स द्वारा चेहरे पर मुखौटा ( face mask ) लगा कर कार पर चढ़ नोट उड़ाने का वीडियो सोशल मीडिया ( social media ) पर तेजी से वायरल ( viral ) हो रहा है. वायरल वीडियो 1 से 2 दिन पुराना बताया जा रहा है. यह वीडियो अब पुलिस के आला अधिकारियों ( senior police officers ) तक भी पहुंच चुका है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-