Jaipur News: हरमाड़ा के मसाला के गोदाम में भीषण आग लगी, झूलस गए 4 मजदूर | Breaking | Rajasthan
Mar 04, 2024, 16:05 PM IST
Jaipur News: हरमाड़ा प्रदीप सोनी मसाला गोदाम में भीषण आग लगने का मामला सामने आया. हरमाड़ा के बड़पीपली बस स्टैंड के पास की हैं घटना आग की चपेट में आने से काम कर रहे 4 मजदूर झुलस गए. सभी मजदूरों को जयपुर SMS रैफर किया गया. करीब आधा दर्जन दमकलों ने कड़ी मशक्कत से काबू पाया. गोदाम में मौके पर आग बुझाने के संसाधन नहीं मिले. अवैध गोदाम बिना फायर NOC के ही धड़ल्ले से चल रहा था. DCP वेस्ट अमित कुमार भी घटनास्थल पर पहुँचे. देखिए वीडियो-