Jaipur news: सफाईकर्मियों की हड़ताल पर मेयर मुनेश गुर्जर का बड़ा फैसला, अब सीधे होगी FIR
Apr 26, 2023, 21:32 PM IST
Jaipur news: जयपुर सफाईकर्मियों की हड़ताल का मामले में बड़ी खबर दो दिन से नही उठ रहा कचरा तो मेयर ने लिया फैसला. निगम हैरिटेज महापौर मुनेश गुर्जर ने दिखाई सख्ती, कचरा डिपो से सुरक्षा कर्मियों की निगरानी में उठेगा कचरा सफाई कार्य में व्यवधान डालने पर FIR होगी दर्ज. निगम हैरीटेज उपायुक्त आशीष कुमार ने कहा हड़ताली हूपर-रोड स्वीपिंग मशीन नही निकलने दे रहे हूपर-स्वीपिंग मशीन पर लगे कर्मचारियों को कार्य नहीं करने दे रहे. मेयर ने कहा-सफाई कार्य में व्यवधान डालने वाले पर होगी FIR और हमें उनकी जायज मांग पर कोई आपत्ति नहीं.