Jaipur News : मेयर सौम्या गुर्जर ने कोर्ट में हाजिर होकर पेश किए जमानत-मुचलके
Apr 25, 2023, 19:24 PM IST
Jaipur News : नगर निगम ग्रेटर मेयर सौम्या गुर्जर कोर्ट में पेश हुई. नगर निगम ग्रेटर में तत्कालीन आयुक्त के साथ दुर्व्यवहार से जुड़ा मामला है. मेयर सौम्या गुर्जर ने कोर्ट में हाजिर होकर जमानत मुचलके किए. ACMM8 ने बहस के लिए दी 15 मई की तारीख. 4 जून 2021 को ज्योति नगर थाने में घटना को लेकर एफ आई आर दर्ज हुई थी. पुलिस ने मेयर और तीन पार्षद के खिलाफ चालान पेश किया था