Jaipur News: बिजली करंट से घायल बच्चों का SMS अस्पताल में चल रहा इलाज, चिकित्सा मंत्री ने परिजनों से की मुलाकात
Mar 09, 2024, 16:18 PM IST
Jaipur latest News: कोटा में बिजली करंट से हादसे के मामले में अपडेट सामने आया है. बिजली करंट से घायल बच्चों ( children injured by electric current ) का जयपुर के SMS अस्पताल में इलाज चल रहा है. और कोटा से घायलों को SMS अस्पताल रेफर किया गया था. कुछ ही देर पहले चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींसवर ( Gajendra Singh Khinswar ) ने परिजनों से मुलाकात की. बच्चों से वो मिले और SMS अस्पताल में डॉक्टरों से घायल बच्चों को लेकर उन्होंने जानकारी ली है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-