Jaipur News : ब्याज मुक्त फसली ऋण योजना से जुड़ेंगे नए लाखों किसान
Dec 19, 2022, 14:38 PM IST
Jaipur News : राज्य सरकार लाखों नए किसानों को ब्याजमुक्त फसली ऋण योजना से जोडने जा रही है.इस वित्तीय वर्ष के अंत तक सहकारिता विभाग 3.71 लाख किसानों को जोडेगा.अब तक 1 लाख से ज्यादा नए किसानों को जोडा जा चुका है... जिसमें 233 करोड का भुगतान भी किया जा चुका है. इसके अलावा अब तक 26.92 लाख किसानों को 12 हजार 811 करोड का ब्याज मुक्त फसली ऋण सरकार बांट चुकी है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)