Jaipur News: खनन विभाग की टीम ने मध्यरात्रि में सीज की बजरी, ट्रक चालकों में मचा हड़कंप
Feb 02, 2024, 14:15 PM IST
Jaipur latest News: खान विभाग की टीम ( Mining department team ) ने मध्यरात्रि में बजरी सीज ( gravel seas at midnight ) की. इस दौरान करीब 2 हजार ट्रक बजरी लेने पहुंचे ( About 2 thousand trucks arrived to collect gravel ) हुए थे. लेकिन बजरी सीज होने से ट्रक खड़े रह गए. जयपुर शहर ( Jaipur city ) में बजरी के ट्रक नहीं आ सके. इस कारण कई जगह अधिक दामों पर बजरी बेची गई. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-