Jaipur News: मंत्री महेश जोशी का BJP पर तंज, कहा- प्रदर्शन से कुछ नहीं होगा
Aug 01, 2023, 10:00 AM IST
Jaipur News: बीजेपी के सचिवालय घेराव से पहले केबिनेट मंत्री महेश जोशी ने बीजेपी पर हमला बोला है.महेश जोशी का कहना है कि बीजेपी विपक्ष की भूमिका भी ठीक से नहीं निभा पाई.धर्म और गाय पर बीजेपी पर राजनीति करती है,लेकिन इसमे भी बीजेपी पूरी तरह से फेल रही है.कल प्रदर्शन किया जाएगा,लेकिन इससे क्या होगा.गहलोत सरकार फिर से रिपीट होगी,क्योकि सरकार ने पूर कार्यकाल शानदार काम किया.