Jaipur news : दुकानदार व पत्नी पर बदमाशों ने तानी बंदूक, लूट - मार का वीडियो वायरल
Feb 27, 2023, 14:22 PM IST
Jaipur news : उदयपुरवाटी(झुंझुनूं). कस्बे के बस स्टेण्ड पर रविवार शाम को नकाबपोश युवकों ने दुकान में घुसकर पिस्तौल दिखाकर लूट का प्रयास किया। लेकिन गल्ला लॉक होने से किसी प्रकार की लूट नहीं कर सके और मौके से फरार हो गए तो वहीं झुंझुनूं के उदयपुरवाटी कस्बे में रविवार शाम को लूट के इरादे से बस स्टैंड के पास स्थित एक दुकान में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग की घटना के बाद व्यापारियों में आक्रोश है , व्यापारियों ने आज घटना के विरोध में उदयपुरवाटी कस्बे के बाजार को बंद रखा है