Jaipur News: झगड़े में चाकू लगने से युवक की मौत, MLA बालमुकुंद बोले- कोई भी अपराधी बचेगा नहीं
अमन सिंह Sat, 17 Aug 2024-4:47 pm,
Jaipur News: जयपुर शास्त्री नगर थाना इलाके में मारपीट के चलते युवक की मौत हो गई. शास्त्री नगर थाने के बाहर विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि कल रात को जो जयपुर में घटना घटी है. उसकी जांच हो रही है, कोई भी अपराधी बचेगा नहीं. हम परिवार के साथ हैं. पूरी सरकार उनके साथ है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-