Jaipur News: विधायक वेदप्रकाश सोलंकी को मंच पर बैठने से रोका, नाराज सोलंकी कार्यक्रम से निकले बाहर
Aug 07, 2023, 19:10 PM IST
Jaipur News: जयपुर में बिड़ला सभागार में नवसृजित शुभारम्भ समारोह में चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी को मंच पर नहीं बैठने दिया. इससे खफा विधायक सोलंकी सभागार से बाहर आ गए. सोलंकी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जनता से विधायक चुना है, मंच या नीचे कहीं तो बिठाना था, लेकिन जगह नहीं दी. आरोप लगाया कि प्रदेश में अफसरशाही हावी है. सीएम ने अच्छे काम किए हैं, उस पर अफसर पानी फेर रहे हैं.