Jaipur News: जयपुर एयरपोर्ट पर आतंकी हमले की मॉक ड्रिल, देखें वीडियो
Dec 22, 2023, 14:35 PM IST
Jaipur latest News: जयपुर एयरपोर्ट ( Jaipur airport ) पर आतंकी हमले की टर्मिनल-1 पर मॉक ड्रिल ( mock drill ) चल रही है. एयरपोर्ट बिल्डिंग ( airport building ) के अंदर आतंकी घुसे. अब CISF द्वारा आतंकियों को न्यूट्रलाइज ( neutralize terrorists ) किया जा रहा है. राजस्थान पुलिस ( Rajasthan Police ) और इंटेलीजेंस एजेंसियों के अधिकारी ( intelligence agencies officials ) भी पहुंचे हैं. एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था परखने के उद्देश्य से मॉक ड्रिल की जा रही है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-