Jaipur News More than 40 guards had to be admitted to the hospital during the mess boycott
Jan 14, 2023, 23:56 PM IST
Jaipur News : जयपुर की जेलों में जेल प्रहरियों का मैस बहिष्कार लगातार जारी है. प्रदेश में कई जगह लगातार प्रहरियों की तबीयत बिगड़ रही है. अब करीब 40 से ज्यादा प्रहरियों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया. कोटा, झालावाड़, अजमेर, सांगोद, फतेहपुर की जेलों के साथ जोधपुर सेंट्रल जेल से तबियत बिगड़ने पर प्रहरियों को भर्ती कराया गया.