Jaipur News : सांसद किरोड़ी लाल मीणा को हिरासत में लिया, SP मीणा को गाड़ी में लेकर हुए रवाना
Mar 10, 2023, 13:51 PM IST
Jaipur News : वीरांगना से मिलने अमरसर अस्पलात में मिलने जा रहे किरोड़ी लाल मीणा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. सामोद पुलिस थाने के सामने धरना दे रहे किरोड़ी लाल मीणा को SP राजीव पचार की गाड़ी में मीणा को लेकर पुलिस रवाना हुई. मीणा के समर्थकों की भीड़ जुटने की संभावना को देखते हुए पुलिस किरोड़ी लाल मीणा धरना स्थल से कही ले जाया गया है. फिलहाल अभी ये नहीं पता चला है कि पुलिस मीणा को कहा लेकर गई है.