Jaipur News : कोटखावदा मामले में सांसद किरोड़ी लाल मीणा पहुंचे DGP आवास, पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप
May 22, 2023, 16:35 PM IST
Jaipur News : जयपुर के चाकसू में कोटखावदा हादसा मामले में सांसद किरोड़ीलाल मीणा DGP आवास पहुंचे हैं. इस दौरान प्रकरण में FIR दर्ज करने की मांग की गई. किरोड़ी लाल मीणा के पहुंचे पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. स्थानीय थाना अधिकारी ने डीजीपी से बात कराई वही किरोड़ी लाल मीणा ने FIR कराने की मांग की.