नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क बेबी हिप्पो की अठखेलियां, हिप्पो फैमिली को देख पर्यटक रोमांचित
May 27, 2024, 14:16 PM IST
Rajasthan News: जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क ( Nahargarh Biological Park) में हिप्पोपोटामस (hippopotamus) की अब 4 सदस्यों की हैप्पी फैमिली हो गई है. यहां मादा हिप्पोपोटेमस रानी ने एक और बेबी को जन्म दिया हैवरिष्ठ वन्यजीव चिकित्सक डॉ. अरविन्द माथुर रानी के स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए हैं. मां और बेबी की सुरक्षा के लिहाज से नर हिप्पोपोटेमस राजा और पिछले साल पैदा हुई मादा हिप्पो राजकुमारी को एक अन्य पॉण्ड में रखा गया है. हिप्पो फैमिली को देखकर पर्यटक भी रोमांचित हो रहे हैं.देखिए वीडियो-