Jaipur News : जयपुर में लो-फ्लोर की बसों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए खबर
Apr 01, 2023, 12:08 PM IST
Jaipur News : यदि आप जयपुर शहर में लो-फ्लोर बस से सफर करते हैं. तो ये खबर आपके लिए हैं. कल से जयपुर शहर में 300 की जगह 200 बसों का ही संचालन होगा.ऐसा इसलिए क्योंकि जेसीटीएसएल के बेडे में 100 बसे कबाड (कंडम) हो जाएंगी. बसों के कंडम होने से 6 रूटो पर बसों की कनेक्टिविटी खत्म हो जाएगी तो वहीं अन्य 24 रूटो पर यात्रियों को बसों के लिए नौ मिनट से तीन घंटे तक इंतजार करना होगा.