Jaipur News : राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जोधपुर और हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जयपुर को जारी किए नोटिस
Mar 09, 2023, 16:16 PM IST
Jaipur News : प्रोटेक्शन एक्ट की मांग को लेकर लंबे समय से वकील आंदोलनरत है. राजस्थान में वकीलों के न्यायिक बहिष्कार मामले में बार एसोसिएशन को नोटिस जारी किए गए हैं. हाइकोर्ट ने राजस्थान हाइकोर्ट बार एसोसिएशन, जोधपुर, हाइकोर्ट बार एसोसिएशन जयपुर सहित अन्य बार एसोसिएशन को नोटिस जारी किए हैं. न्यायिक बहिष्कार करने को लेकर जवाब मांगा गया है. एक्टिंग सीजे एमएम श्रीवास्तव और जस्टिस विजय बिश्नोई की खंडपीठ ने स्वप्रेरित प्रसंज्ञान पर आदेश दिए हैं. खंडपीठ मामले में 21 मार्च को सुनवाई करेगी.